हरदोई, अगस्त 7 -- हरदोई, संवाददाता। बेनीगंज कोतवाली क्षेत्र के साधन सहकारी समिति, घनश्याम नगर में सुबह यूरिया खाद के वितरण को लेकर भारी अव्यवस्था और हंगामा देखने को मिला। पहले से सूचना मिलने पर बड़ी संख्या में किसान खाद लेने के लिए समिति परिसर पहुंचे। समिति के सचिव द्वारा खाद वितरण शुरू किया गया, लेकिन लंबी लाइनों के बावजूद काफी देर तक किसानों की बारी नहीं आई। इस पर कुछ किसानों ने सचिव पर पक्षपात का आरोप लगाते हुए हंगामा शुरू कर दिया। किसानों का आरोप था कि सचिव खाद सीधे व्यापारियों को उपलब्ध करा रहे हैं, जबकि वास्तविक जरूरतमंद किसान घंटों से लाइन में खड़े हैं। स्थिति बिगड़ती देख सचिव ने समिति में ताला लगाकर कोतवाली पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुँची कोतवाली पुलिस ने ग्रामीणों को समझा-बुझाकर शांत कराया। खाद वितरण दोबारा शुरू कराया।

हिंदी हिन्...