संतकबीरनगर, नवम्बर 7 -- पौली, हिन्दुस्तान संवाद। ब्लाक क्षेत्र पौली के साधन सहकारी समिति अजाँव के गोदाम पर गुरुवार को खाद वितरण के समय किसानों और साधन सहकारी समिति के सचिव से तीखी नोंकझोंक हो गई। किसानों ने सचिव पर मनमाने ढंग से खाद वितरण कर किसानों को परेशान करने का आरोप लगाया। वहीं सचिव ने किसानो पर नोकझोक के साथ मारपीट करने का आरोप लगाया है। सूचना पहुँची पुलिस ने मौके पर मौजूद किसानों में खाद का वितरण कराया। कुछ ही किसानों में खाद वितरण होने के बाद सचिव समिति बन्द कर चले गए। स्थानीय ब्लाक क्षेत्र के अजाँव गांव के साधन सहकारी समिति के गोदाम पर गुरुवार को सुबह खाद के लिए किसान केंद्र पर पहुंचे, तो सचिव खाद वितरण कर रहे थे। थोड़ी देर बाद किसानों व समिति केंद्र प्रभारी सचिव के बीच तीखी नोंकझोंक शुरू हो गई। किसानों का आरोप कि सचिव के समिति ख...