महोबा, नवम्बर 6 -- महोबकंठ, संवाददाता। थाना क्षेत्र के नैपुरा गांव में खाद वितरण को लेकर हुए विवाद में थाना प्रभारी और लेखपाल के बीच कहासुनी हो गई। लेखपाल ने पूरे मामले की शिकायत एसडीएम से दर्ज कराते हुए जांच की मांग उठाई है। बताया जा रहा है कि गुरुवार को नैपुरा गांव में सचिवालय में खाद वितरण हो रही थी। साघन सहकारी समिति में खाद वितरण के दौरान लेखपाल नितेंद्र पटेल के द्वारा किसानों को टोकन वितरण करने का काम किया जा रहा था। टोकन वितरण के दौरान थाना प्रभारी विनोद कुमार भी मौके पर पहुंच गए। बाद में दोनों के बीच कहासुनी हुुई। लेखपाल ने थाना प्रभारी पर अभद्रता करने का अरोप लगाया है। लेखपाल ने एसडीएम कुलपहाड़ को पूरे मामले की जानकारी दी है। थाना प्रभारी का कहना है कि खाद वितरण को लेकर लाइन छोड़कर किसानों को टोकन बांटने का काम किया जा रहा है था। ज...