महाराजगंज, अगस्त 13 -- भगवानपुर, हिन्दुस्तान संवाद। परसामलिक थाना क्षेत्र के ग्राम असुरैना टोला कुकेसर में स्थित साधन सहकारी समिति लिमिटेड तरैनी में खाद वितरण के दौरान किसानों ने अनियमितता का आरोप लगाकर हंगामा शुरू कर दिया। किसानों का कहना रहा कि खाद वितरण में पारदर्शिता को दरकिनार कर मनमानी की जा रही है। समिति के सचिव व अध्यक्ष पर आरोपों की झड़ी लगा दी। मौके पर पहुंचे पुलिस कर्मियों ने लोगों को समझा-बुझाकर शांत किया। किसानों का कहना रहा कि दो-तीन दिन से लाइन में लगने वालों को खाद नहीं मिल रही है, जबकि खास लोगों को खाद दे दी जा रही है। इसी को लेकर किसानों ने वितरण के दौरान जमकर हंगामा किया। कुछ किसान आक्रोशित होकर सड़क को जाम करने के लिए निकले, लेकिन पुलिस फोर्स लेकर मौके पर पहुंचे प्रभारी निरीक्षक ने लोगों को समझा-बुझाकर शांत करवाया। समि...