उरई, अक्टूबर 17 -- जालौन। जगनेवा साधन सहकारी समिति में बीपी 13 अक्टूबर को खाद्य वितरण के दौरान सचिन के साथ हुई मार्केट की घटना को लेकर आरोपी किसान पर रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। जिसमें सचिव ने किसान पर समिति पर खाद वितरण का रखा कैश भी लूटने का प्रयास करने का आरोप लगाया है। जगनेवा साधन सहकारी समिति लिमिटेड के सचिव रवि कुमार ने पुलिस को बताया कि 13 अक्तूबर की दोपहर करीब साढ़े 12 बजे समिति पर जगनेवा निवासी प्रफुल्ल उर्फ रजोले आए और आते ही तत्काल खाद देने की मांग करने लगे। जब उन्होंने बताया कि किसानों को क्रमवार ढंग से खाद का वितरण किया जा रहा है। किसान एक दो घंटों से लाइन में खड़े हैं। वह भी अपनी बारी का इंतजार करें बारी आने पर उन्हें खाद उपलब्ध करा दी जाएगी। यह सुनते ही उन्होंने अभद्रता शुरू कर दी। गाली, गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी देने ...