महाराजगंज, अगस्त 2 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। निचलौल थानाक्षेत्र के बढ़या फार्म स्थित बी पैक्स लिमिटेड समिति पर खाद वितरण के दौरान कुछ लोगों ने समिति के सचिव से मारपीट कर ली। इस मामले में पुलिस ने 12 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस को दी गई तहरीर में बढ़या फार्म समिति के सचिव जितेन्द्र कुमार मिश्र निवासी ग्राम बगही थाना कोठीभार ने बताया है कि वह बढ़या फार्म में सचिव के पद पर तैनात हैं। वे समिति पर किसानों को खाद का वितरण कर रहे थे। इस बीच कुछ लोग आए और उन्हें गाली देते हुए मारने पीटने लगे तथा सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाया। वे लोग जान से मारने की धमकी देते हुए लोग चले गए। एसओ अखिलेश कुमार वर्मा ने बताया कि समिति सचिव की तहरीर पर पप्पू और अजय तथा 10 अन्य अज्ञात सभी निवासी अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। मामले की जांच ...