फतेहपुर, दिसम्बर 14 -- खागा। शनिवार को सहकारी समिति पुरईन में यूरिया खाद वितरण के दौरान उस समय हंगामा खड़ा हो गया जब ग्राम प्रधान और समिति सचिव के बीच नोंकझोंक हो गई। विवाद इतना बढ़ गया कि स्थिति मारपीट तक पहुंचने लगी, जिससे मौके पर अफरा-तफरी मच गई और अंततः किसानों को बिना खाद लिए वापस लौटना पड़ा। शनिवार दोपहर करीब दो बजे सहकारी समिति पुरईन में 500 बोरी यूरिया खाद का वितरण किया जा रहा था। समिति सचिव शिव प्रताप ने बताया कि खाद लेने के लिए किसानों की लंबी कतार लगी हुई थी और व्यवस्था बनाए रखने में काफी मशक्कत करनी पड़ रही थी। इसी दौरान छीमी गांव के ग्राम प्रधान नरेंद्र मौके पर पहुंचे और सचिव पर पहले उन्हें यूरिया देने का दबाव बनाने लगे। सचिव ने इसका विरोध करते हुए कहा कि यदि किसी एक व्यक्ति को प्राथमिकता दी गई तो अन्य किसानों में नाराजगी फैल...