एटा, नवम्बर 19 -- अलीगंज क्षेत्र में खाद वितरण अनियमितता का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। बुधवार को किसानों ने हिन्दुस्तान अखबार में प्रकाशित खबर की कटिंग छाती से लगाकर अधिकारियों को दिखाया और अपनी समस्याएं बताईं। उच्च अधिकारी बहुउद्देशीय सहकारी समिति दहेलिया पूठ पहुंचे और जांच-पड़ताल शुरू की। जांच के लिए पहुंचे अपर जिला सहकारी अधिकारी मंसाराम और एआर कोऑपरेटिव सतीश कुमार सिंह को किसानों के गुस्से का सामना करना पड़ा। किसानों ने समिति में फैली अव्यवस्थाओं और कथित कालाबाजारी को लेकर जोरदार विरोध जताया। इस दौरान फर्दपुर निवासी किसान सुधीर कुमार राजपूत ने बताया कि वह दो दिनों से खाद के लिए लाइन में खड़े हो रहे हैं। अधिकारी तो जांच करने आए, लेकिन न किसानों से बातचीत की गई। यदि जल्द व्यवस्था नहीं सुधरी तो वह आंदोलन के लिए मजबूर होंगे। खाद के लिए ल...