संभल, सितम्बर 17 -- संभल। आगामी आलू की बुवाई के लिए खाद की आवश्यकता जब चरम पर है, तब जिले के किसान खाद के संकट से जूझ रहे हैं। वितरण प्रणाली की ढिलाई और नियमावली के अभाव में स्थानीय किसानों को निर्धारित दरों पर खाद नहीं मिल पा रही है। नतीजतन, किसान मजबूरन पड़ोसी जिले अमरोहा, मुरादाबाद, बदायूं और बुलंदशहर से खाद मंगवाकर 2100 रुपये तक में प्रति बैग खरीद रहे हैं। हालात यह हैं कि जहां सरकारी दर पर खाद की कीमत लगभग 1850 रुपये है, वहीं खुले बाजार में यह 2100 रुपये तक में बिक रही है। किसान दिन-रात लंबी दूरी तय कर खुद खाद लाने को विवश हैं, जबकि जिला प्रशासन और कृषि विभाग अभी तक कोई ठोस वितरण प्रणाली लागू नहीं कर पाए हैं। किसानों की चिंता बढ़ी, प्रशासन मौन किसानों का कहना है कि अगर समय पर खाद नहीं मिली, तो आलू की बुवाई प्रभावित होगी, जिसका सीधा अस...