औरंगाबाद, सितम्बर 7 -- किसानों को सही कीमत और सही समय पर खाद उपलब्ध कराएं। उर्वरक के वितरण में गड़बड़ी की शिकायत मिलने पर कार्रवाई की जाएगी। औरंगाबाद के डीएओ संदीप राज ने रविवार को उर्वरक विक्रेताओं के लिए आयोजित चैनल पार्टनर मीट कार्यक्रम में ये बातें कही। औरंगाबाद शहर के धर्मशाला रोड में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। उर्वरक के क्षेत्र में तीन महिलाओं को विशेष रूप से पुरस्कृत किया गया। जिला कृषि पदाधिकारी ने कहा कि सभी खुदरा विक्रेता अपना भंडार पंजी, बिक्री पंजी, मूल्य तालिका, उपलब्धता बोर्ड अद्यतन रखेंगे। उर्वरक का वितरण करते समय किसान से आधार कार्ड लें और निर्धारित कीमत ही किसान से लें। जिले में खाद की कोई कमी नहीं है। जरूरत के अनुसार खाद की आपूर्ति की जाती है। कहा कि किसानों को खाद के बारे में पूरी जानकारी दें क्योंकि किसान जानकारी से ...