चतरा, सितम्बर 17 -- चतरा, संवाददाता। इफको हजारीबाग के सौजन्य से कृषि विज्ञान केंद्र चतरा में एक दिवसीय बिक्री केंद्र प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में जिले के लगभग 80 खुदरा खाद विक्रेताओं ने भाग लिया। कार्यक्रम में जिला कृषि पदाधिकारी गौतम कुमार, सहकारिता पदाधिकारी नियाल होरो, कृषि वैज्ञानिक धर्मा उरांव, इफको के राज्य विपणन प्रबंधक डॉ एस समदर्शी, एसएफए संदीप कुमार सहित अनेक विशेषज्ञ उपस्थित रहे। इफको के क्षेत्र प्रबंधक अमित आनंद ने विक्रेताओं को विभिन्न पोषक तत्वों की भूमिका, उनकी उपयोगिता और कमी से होने वाले नुकसान के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी। उन्होंने किसानों तक सही जानकारी पहुंचाने में विक्रेताओं की महत्वपूर्ण भूमिका पर जोर दिया। जिला कृषि पदाधिकारी ने खाद विक्रेताओं से अपने लाइसेंस समय पर अपडेट कराने का आग्...