लखीमपुरखीरी, जुलाई 23 -- खुदरा कृषि व्यापारी एसोसिएशन ने अपनी मांगों को लेकर बुधवार को डीएम दफ्तर पर धरना प्रदर्शन किया। संघ के अध्यक्ष संदीप कुमार शुक्ला ने बताया कि 24 घंटे के अंदर अगर उनकी मांगे न मानी गईं तो पूरे जिले की दुकानों को बंद करके आंदोलन किया जाएगा। संगठन के अध्यक्ष ने बताया कि फुटकर फुटकर दुकानदारों को यूरिया का रेट निर्धारित करने के लिए ज्ञापन दिया गया था लेकिन इस पर कार्रवाई नहीं हुई। थोक विक्रेता मनमानी कर रहे हैं। ज्ञापन में कह कृषि विभाग ने पीजीएफ उत्पाद, ह्यूमिक बायो उत्पाद बंद करने का निर्देश दिया है। जबकि इससे पहले खरीदे गए उत्पाद की बिक्री के लिए एक वर्ष का समय दुकानदारों को दिया जाए। मांग की उन लोगों को भी स्टॉक रजिस्टर प्रारूप सहित विभाग से उपलब्ध कराया जाए। ज्ञापन में कहा कि महीने में लगभग 10 दिन पीओएस मशीन बंद ...