भागलपुर, अप्रैल 25 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता किसानों तक उन्नत मिट्टी प्रबंधन आसानी से पहुंच सके, इसको लेकर बीएयू खाद विक्रेताओं को प्रशिक्षण देना शुरू कर दिया है। बिहार कृषि विश्वविद्यालय हाल में ही जारी आंकड़ों के अनुसार, साल 2024-25 में कुल 857 खाद विक्रेताओं व संभावित खाद विक्रेताओं को प्रशिक्षित किया गया। बीएयू के कुलपति डॉ. डीआर सिंह ने कहा कि सीसीआईएनएम के तहत न केवल हम तकनीकी प्रशिक्षण दे रहे, बल्कि एक मजबूत नेटवर्क तैयार कर रहे हैं। जो सीधे खेतों में मिट्टी का स्वास्थ्य सुनिश्चित करेगा। 1933 प्रशिक्षित विशेषज्ञ इस दिशा में हमारे विश्वसनीय साथी बनकर उभरे हैं। आगे भी हमारा लक्ष्य इसी गति से बढ़ते हुए बिहार की कृषि समृद्धि को नए आयामों तक ले जाना है। विश्वविद्यालय के ये निरंतर प्रयास न सिर्फ खाद विक्रेताओं का कॅरियर संवार रहा है, बल...