बक्सर, दिसम्बर 5 -- कई निर्णय अनुमंडल कृषि पदाधिकारी ने शुक्रवार को खुदरा बिक्रेताओं के साथ की बैठक विक्रेताओं को उचित दर पर थोक विक्रेता से खाद नहीं मिलने की थी शिकायत फोटो संख्या- 11, कैप्सन- शुक्रवार को डुमरांव के ई-किसान भवन में खाद विक्रेताओं के साथ बैठक करते अनुमंडल कृषि पदाधिकारी वेदप्रकाश। डुमरांव, निज संवाददता। प्रखंड मुख्यालय स्थित ई-किसान भवन में शुक्रवार को अनुमंडल कृष पदाधिकारी वेद प्रकाश व प्रखंड कृषि पदाधिकारी श्रुति प्रिया ने खाद के खुदरा विक्रेताओं के साथ एक सामूहिक बैठक की। बैठक में रबी फसल की पैदवार अच्छी हो, इसके लिए किसानों को खाद उचित मूल्य पर दने का आदेश दिया गया। कुछ खाद विक्रेताओं की शिकायत थी कि थोक विक्रेताओं से उचित दर पर खाद नहीं मिल रहा है। इस पर अनुमंडल कृषि पदाधिकारी ने कहा कि ऐसा नहीं होगा। सभी को समानता ब...