लखीमपुरखीरी, मई 18 -- खाद विक्रेताओं की पुरानी पीओएस मशीनें जमा कराकर उनको नई मशीनें बांटने का निर्देश दिया गया। दो दिन में मशीनें बांटी जानी हैं। शनिवार को डीडी कृषि कार्यालय में पहुंचे कंपनी के अधिकारियों ने मशीनें बांटीं। जिले में करीब 1800 खाद विक्रेतओं की मशीनें बदली जानी हैं। पहले दिन 355 मशीनें बदली गईं। खाद कारोबारियों के पास अभी तक एल-शून्य पीओएस मशीनें थी। इस पर अंगूठा लगाकर किसानों को खाद की बिक्री करते थे। अब नई मशीन दी जा रही है। खाद विक्रेताओं को एल-वन मशीनें दी जा रही हैं। बताते हैं कि एल-वन मशीन पुरानी मशीन से काफी अपडेट हैं। जिला कृषि अधिकारी अरविंद कुमार चौधरी ने बताया कि करीब 1800 कारोबारियों को एल-वन मशीन वितरण किया जाना है। शनिवार को 355 कारोबारियों से पुरानी मशीनें जमा कर नई मशीनें बांटी गईं। उपकृषि निदेशक कार्यालय प...