लखीमपुरखीरी, जून 27 -- खाद के फुटकर विक्रेताओं ने गुरुवार को कलक्ट्रेट से लेकर विकास भवन तक प्रदर्शन किया। जुलूस निकाला। विकास भवन में जमकर नारेबाजी की। जिला कृषि अधिकारी से वार्ता के बाद प्रदर्शनकारी शांत हुए। खाद विक्रेताओं का कहना था कि उनको जब थोक में ही महंगी खाद मिल रही है तो अपना कुछ खर्चा तो निकालेंगे ही। कृषि अधिकारी की कार्रवाई पर भी नाराजगी जताई। खुदरा कृषि व्यापारी एसोसिएशन के बैनर तले गुरुवार को जिले भर के खाद विक्रेता सुबह कलक्ट्रेट में एकत्र हुए। डीएम दफ्तर पर जोरदार प्रदर्शन किया। करोबारियों ने कहा यूरिया डीएपी व अन्य खाद किसानों के लिए बिक्री का रेट निर्धारित है, लेकिन फुटकर विक्रेताओं के लिए कोई रेट निर्धारित नहीं है। यह भी कहा कि दो महीना पहले अपर जिलाधिकारी व कृषि रक्षा अधिकारी को ज्ञापन देकर फुटकर विक्रेताओं के लिए थो...