बलरामपुर, अगस्त 8 -- बलरामपुर, संवाददाता। बलरामपुर जिले में खाद के लिए लाइन में लगे एक बुजुर्ग की मौत हो गई। वह शुक्रवार सुबह बगैर खाए पिये खाद के लिए घर से निकल गए थे। खाद की दुकान के बाहर काफी देर तक लाइन में खड़े रहे, जिसके बाद वह गश खाकर गिर गए, जिससे उनकी मौत हो गई। श्रीदत्तगंज के शफीउर्रहमान (70) उर्फ बड़कऊ पुत्र लल्लन शुक्रवार सुबह पांच बजे ही बगैर कुछ खाये पिये ही घर से खाद के लिए निकल गए थे। श्रीदत्तगंज बाजार स्थित एग्रीकल्चर जक्शन की दुकान पर खाद के लिए लाइन में लग गए। इसी दौरान उनकी तबियत बिगड़ गई और वह गश खाकर गिर गए। गिरते ही उनकी मौत हो गई। मृतक के पुत्र सिकंदर ने बताया कि खाद के लिए इनके पिता कई दिनों से चक्कर लगा रहे थे। कई दिन उन्हें खाद बिक्रेता के यहां से खाली हाथ लौटना पड़ा था। वृद्ध की हुई मौत से लोगों में आक्रोश है। ग्रा...