महाराजगंज, अगस्त 19 -- भगवानपुर, हिन्दुस्तान संवाद। परसामलिक थाना क्षेत्र के पेड़ारी चौराहे पर स्थित बहुउद्देशीय प्राथमिक ग्रामीण सहकारी समिति लिमिटेड बैकुंठपुर पर सोमवार को यूरिया खाद के लिए भोर से किसानों की लंबी कतार लग गई। टोकन को लेकर अफरा-तफरी मच गई और कुछ किसानों ने हंगामा शुरू कर दिया। इसी भीड़ में धक्का-मुक्की की वजह से एक युवतीन व एक महिला गिरकर बेहोश हो गईं। आनन-फानन में दोनों को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। समिति पर खाद मिलने की सूचना पर बड़ी संख्या में किसान जुट गए। सचिव और पुलिस को देखकर भीड़ ने शोर शुरू कर दिया, जिसकी वजह से वितरण रोकना पड़ा। सूचना पर पहुंचे नौतनवा तहसीलदार कर्ण सिंह व नायब तहसीलदार सौरभ श्रीवास्तव ने स्थिति को संभाला। क्षेत्र के कुछ किसानों ने बताया कि 14 अगस्त में रोस्टर में लगा गांव अहिरौली, बड़ह...