ललितपुर, दिसम्बर 27 -- सदर कोतवाली क्षेत्र अन्तर्गत ग्राम भैसाई में ललितपुर सागर नेशनल हाईवे पर एक सड़क हादसे में किसान की मौत हो गई। वह खाद की बोरी लेने के लिए जिला मुख्यालय आ रहा था। घटना की सूचना पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरा और पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। सदर कोतवाली क्षेत्र अन्तर्गत ग्राम कुमरोल निवासी 44 वर्षीय कमल पटेल पुत्र रूप नारायण पटेल बीती देर शाम खाद की बोरी लेने के लिए बाइक पर सवार होकर अपने घर से जिला मुख्यालय पर आ रहे थे। वह अभी भैंसाई पहुंचे ही थे कि ललितपुर सागर नेशनल हाईवे पर तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने उनको जोरदार टक्कर मार दी। इस सड़क हादसे में वह लहूलुहान होकर गंभीर रूप से घायल हो गए। यहां से गुजर रहे राहगीरों की मदद से उनको इलाज के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। उनके पास से मिले दस्तावेजों क...