बांदा, नवम्बर 12 -- बांदा। संवाददाता खाद न मिलने पर साइकिल से घर लौट रहे किसान को अज्ञात वाहन ने कुचल दिया। उसकी मौत हो गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। कमासिन थाना क्षेत्र के धुधुई गांव निवासी 45वर्षीय भोला पुत्र पीताम्बर खेती के अलावा मजदूरी करता था। सोमवार को वह खाद लेने कमासिन गया था। वहां पर खाद नहीं मिली। इस पर वह दादौ घाट खाद लेने गया था। वहां पर भी उसे खाद नही मिली। वह वापस साइकिल से घर आ रहा था। तभी सामने से आ रहे वाहन ने उसे कुचल दिया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे के बाद वाहन समेत चालक मौके से फरार हो गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने भोला को उठाकर पीएचसी कमासिन में भर्ती कराया। जहां डॉक्टरों ने देखने के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। चचेरे भाई हरिराम ने बताया...