उन्नाव, अगस्त 18 -- औरास। खाद लेने गए किसानों ने समिति पर ताला लटकने पर हंगामा किया। सैकड़ों की संख्या में पहुंचे किसानों ने कहा कि कई दिनों से समिति के चक्कर काट रहे है लेकिन खाद नसीब नहीं हो रही है। किसानों ने सचिव पर भी गंभीर आरोप लगाए। सोमवार को औरास ब्लॉक के बछौली स्थित सहकारी समिति पर सैकड़ों किसानों खाद लेने पहुंचे थे। किसानों का कहना है कि वह कई दिनों से समिति का चक्कर काट रहे हैं, लेकिन खाद का वितरण नहीं हो रहा। समिति के सचिव जशवंत से फोन पर संपर्क साधने की कोशिश की गई, लेकिन उन्होंने किसानों के कॉल रिसीव नहीं किए। इस उपेक्षा से गुस्साए किसानों ने समिति परिसर में प्रदर्शन किया और जिम्मेदारों के खिलाफ नारेबाजी की। किसानों ने आरोप लगाया कि समिति सचिव की लापरवाही और मनमानी के चलते उन्हें खाद के लिए इधर-उधर भटकना पड़ रहा है। इससे खरीफ फ...