संभल, अक्टूबर 9 -- जनपद की सहकारी समितियों पर खाद लेने के लिए किसानों की भीड़ उमड़ रही है। किसान रबी सीजन की फसल आलू, सरसों, गेहूं आदि की बुवाई के लिए खाद खरीद रहे हैं। खाद लेने के लिए किसान भोर में ही इफको केंद्र व समितियों पर पहुंच रहे हैं। बुधवार सुबह छह बजे ही मंडी समिति इफको केंद्र पर दो सौ से अधिक किसान पहुंच गए। वहीं रुकनुद्दीन सराय स्थित सहकारी समिति पर भी किसानों की भीड़ जुट गई। समिति सचिव रईस अहमद ने बताया कि समिति पर पर्याप्त खाद है और किसानों को मानक के अनुरुप खाद दिया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...