बस्ती, जुलाई 19 -- गौर/रुधौली, हिन्दुस्तान टीम। गौर ब्लॉक क्षेत्र के सहकारी समिति महुआ डाबर पर शुक्रवार को खाद मिलने की सूचना पर किसानों की भीड़ जुट गई। इस क्षेत्र के किसान सुबह चार बजे से ही कतार में लगकर खाद के इंतजार कर रहे थे। समिति के सचिव अतुल सिंह ने बताया कि खाद लेने के लिए किसानों का काफी भीड़ एकत्रित हो गई थी। कुछ किसानों को खाद दिया गया है, लेकिन मशीन बंद हो जाने के कारण से खाद का वितरण रोक दिया गया। जबकि किसान रामप्रताप सिंह, सोनू सिंह, संजय, कमरुद्दीन, जलालुद्दीन और मोती ने बताया कि खाद के लिए सुबह से कतार में लगे थे। समिति के खुलते ही खाद हम लोगों को मिल गया है, लेकिन तमाम लोग अभी भी अपनी बारी का इंतजार कर कर रहे हैं। सहकारी समिति के सचिव ने बताया कि जिन किसानों को खाद नहीं मिला है, उन्हें शनिवार को वितरण किया जाएगा। वहीं, श...