अलीगढ़, सितम्बर 25 -- इगलास, संवाददाता। गौंडा रोड स्थित सहकारी समिति बलीपुर पर रासायनिक खाद को लेने को लगी भीड़ के दौरान दो पक्षों में कहासुनी हो गई। वहां लोगों ने मामला शांत करा दिया। आरोप है कि इसके बाद शाम को गांव जाते समय ग्राम बलीपुर में आरोपियों ने मारपीट कर एक महिला सहित दो लोगों को घायल कर दिया। तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। प्रवेश कुमार पुत्र बनवारीलाल निवासी मौजीपुर का कहना है कि वह दोपहर के समय खाद लेने के लिए गोंड़ा रोड स्थित बलीपुर सहकारी समिति के गोदाम पर लाइन में लगा हुआ था। इसी दौरान बलीपुर निवासी अंकित व विनीत लाइन में आगे आकर लग गए। इसका विरोध किया तो गाली-गलौज करते हुए धमकी दी। शाम को जब खाद लेकर जा रहा था तो अपने गांव पर उसे पकड़ लिया। विजय, सचिन, सुरेन्द्र उर्फ भोला ने उसको जाति सूचक शब्दों से अपमानित किया...