चतरा, मई 28 -- गिद्धौर, प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के चंदाबांध मोड़ के समीप केवाल नामक स्थान पर खाद लदा एक वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस घटना में कोई हताहत होने की सूचना नहीं है। बताया जाता है कि खाद लदा वाहन ब्रह्मपुर जा रहा था, इसी क्रम में केवाल नामक स्थान में वाहन सड़क से नीचे उतर गइ, जिससे वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच कर घटना की विस्तृत जानकारी लिया। बरहाल कंटेनर से दुर्घटनाग्रस्त वाहन को उठाया गया। जबकि खाद को भी सुरक्षित रखा गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...