बक्सर, नवम्बर 26 -- हताहत नहीं तियरा बाजार में बुधवार की सुबह हुई दुर्घटना सड़क पर गड्ढा उभरने के कारण हुआ हादसा राजपुर, एक संवाददाता। प्रखंड क्षेत्र के तियरा बाजार में बुधवार की सुबह खाद से भरा एक ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गया। हालांकि, इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ। स्थानीय लोगों ने बताया कि दुर्घटनाग्रस्त ट्रक तियरा बाजार में उर्वरक उतारने के लिए आया था। बाजार में प्रवेश करने के दौरान सड़क पर बने गड्ढे को चालक भांप नहीं पाया और ट्रक का पहिया गड्ढा में पड़ते ही अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसा होने के तुरंत बाद चालक वाहन को छोड़कर फरार हो गया। स्थानीय लोगों की मानें तो तियरा बाजार की मुख्य सड़क लंबे समय से गड्डों में तब्दील है। कई बार शिकायत करने के बावजूद सड़क की मरम्मत नहीं हुई। ग्रामीण दिनेश सिंह, धीरज पांडेय व विनोद गुप्ता...