ललितपुर, अक्टूबर 23 -- साढ़ूमल में खाद की दुकान और गोदाम का एसडीएम ने लिया जायजा बोरियां बदलकर घटिया खाद बेचने की डीएम को मिली थी शिकायत नामचीन कंपनियों की खाली बोरियों में घटिया खाद की रिपैकिंग कर बेचे जाने संबंधी शिकायत पर उप जिलाधिकारी मड़ावरा ने पुलिस फोर्स के साथ साढ़ूमल स्थित ग्राम स्थित एक खाद विक्रेता की दुकान और गोदाम पर छापेमारी की। इस दौरान मौजूद स्टाक और अभिलेखों में भारी अंतर मिलने पर एसडीएम लेखाजोखा अपने साथ ले गए। सीमावर्ती क्षेत्रों के खाद कोराबारी न केवल अधिक दामों पर डीएपी, यूरिया, एनपीके आदि उर्वरक बिक्री कर रहे हैं बल्कि वह खाद की तस्करी भी कर रहे हैं। जिसकी वजह से इस क्षेत्र के किसानों को खाद नहीं मिल पा रही है। खाद की किल्लत का लाभ उठाने के लिए कारोबारी तमाम तरह के घालमेल से भी बाज नहीं आ रहे हैं। कई स्थानों पर नामचीन क...