संभल, जुलाई 17 -- जिले में खाद संकट के बीच डीएम डॉ. राजेंद्र पैंसिया के निर्देश पर प्रशासनिक कार्रवाई तेज हो गई है। बुधवार को गठित विशेष टीमों ने राजस्व और कृषि विभाग के अधिकारियों के साथ मिलकर जिलेभर में खाद की दुकानों पर छापेमारी अभियान चलाया। कुल 22 दुकानों की जांच की गई, जिसमें से 17 दुकानों से सैंपल लिए गए और तीन दुकानदारों को अनियमितता पर नोटिस थमा दिए गए। सबसे बड़ी कार्रवाई हजरतनगर गढ़ी में हुई, जहां मुकर्रबपुर निवासी बंटी बिना लाइसेंस के खाद बेचता पकड़ा गया। मौके पर उसके पास से 90 बोरी यूरिया बरामद हुई। बिना लाइसेंस खाद बेचने पर दुकान को सील करते हुए थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई। इससे पहले बिचपुरी गांव में एक किसान के घर से भी 101 बोरी यूरिया का अवैध स्टॉक पकड़ में आया था। जिला कृषि अधिकारी प्रबोध कुमार मिश्रा ने साफ कहा कि जो विक...