अलीगढ़, जून 29 -- पिसावा, संवाददाता। कस्बा के खाद बीज व कीटनाशक विक्रेता संघ द्वारा शनिवार को कृषि मंत्री व मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन थानाध्यक्ष उदयभान सिंह को सौंपा गया। ज्ञापन में व्यापारियों ने खाद वितरण में सरकार की नीतियों की तरफ ध्यान आकर्षित करते हुए उसमें सुधार करने की मांग की। खाद बीज व कीटनाशक विक्रेताओं ने यूरिया, डीएपी, पोटाश व एनपीए उर्वरकों पर ओवर रेटिंग व टैगिंग को पूर्ण रूप से समाप्त करने व विक्रेताओं का मार्जन निश्चित किए जाने, यूरिया व डीएपी पर लगेज व टैगिंग पूर्णतया बंद करने व पॉश मशीन से उर्वरकों की बिक्री होने की स्थिति में सेल व स्टॉक रजिस्टर की वैधता समाप्त किए जाने, नकली बीज, खाद व कीटनाशक बेचने वालों के खिलाफ कार्रवाई किए जाने। लेकिन कंपनी का बिल होने पर खाद बीज व कीटनाशक विक्रेताओ पर कार्रवाई ना करके कंपनी के ...