गोरखपुर, नवम्बर 7 -- गोरखपुर, मुख्य संवाददाता। जिलाधिकारी दीपक मीणा ने जनपद में खाद और बीज के लिए मिल रही शिकायतों का कड़ा संज्ञान लिया है। कृषि अधिकारी और एडीएम (वित्त एवं राजस्व) को स्पष्ट निर्देश दिए कि सुनिश्चित करें कि किसी भी किसान को खाद या बीज के लिए परेशान न होना पड़े। प्रतिदिन के वितरण की दैनिक रिपोर्ट उपलब्ध कराई जाए। प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता किसानों को समय से राहत और सुविधाजनक खाद बीज का वितरण सुनिश्चित करना है। गुरुवार को डीएम ने निर्देशित किया कि जिले के सभी वितरण केंद्रों पर पर्याप्त मात्रा में खाद और बीज का स्टाक की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए। जहां भी भीड़ या लंबी लाइनें लगने की सूचना मिले, वहां संबंधित एसडीएम और पुलिस अधिकारी तत्काल मौके पर पहुंचें और वितरण कार्य की निगरानी करें। किसानों को अनुशासित ढंग से पंक्तिबद्ध...