फिरोजाबाद, नवम्बर 18 -- फिरोजाबाद। मंगलवार को जिलाधिकारी के निर्देश पर जिले में खाद बीज की दुकानों पर छापामार कार्रवाई की। एक दुकान पर स्टॉक में भिन्नता मिलने पर कारण बताओ नोटिस जारी किया है। वहीं दो दुकानदार छापे के दौरान दुकान बंद कर भाग गए। इनका लाइसेंस निरस्त करने की कार्रवाई की जा रही है। जिला कृषि अधिकारी सुमित कुमार ने टूंडला क्षेत्र में खाद विक्रेताओं के यहां पर छाबा मारा। न्यू कृषि सेवा केंद्र टूंडला पर संदिग्ध नजर आने पर एनपीके का एक नमूना भरा। श्याम खाद बीज भंडार पचोखरा से भी एनपीके का एक नमूना लिया तथा वीके खाद बीज भंडार से डीएपी का सैंपल गुणवत्ता परीक्षण के लिए भरा गया। जिला कृषि अधिकारी को विकास खाद भंडार टूंडला पर एसएसपी के स्टॉक मे भिन्नता मिली। इस पर कारण बताओ नोटिस भेज दुकानदार से जवाब मांगा गया है। वहीं एग्री जंक्शन कें...