मुजफ्फरपुर, अगस्त 10 -- गायघाट, एक संवाददाता। प्रखंड मुख्यालय स्थित ई किसान भवन में रविवार को खाद-बीज दुकानदारों की बैठक एक संस्था के प्रमंडलीय अध्यक्ष सुधांशु नारायण सिंह की अध्यक्षता में हुई। इसमें दुकानदारों ने व्यवसाय में हो रही कठिनाइयों को उठाया। बताया कि थोक विक्रेता की ओर से निर्धारित दर से अधिक मूल्य पर खाद की आपूर्ति की जाती है। वहीं, खाद के साथ अन्य उपादान जबरन टैग कर दिया जाता है व स्वेच्छा से उपादान लेने का हस्ताक्षर कराया जाता है। सभी ने इस पर रोक लगाने की मांग की। कहा कि कंपनी द्वारा आपूर्ति की गई पॉश मशीन सही से काम नहीं करती है। प्रमंडलीय अध्यक्ष ने दुकानदारों की मांगों को सक्षम अधिकारी के समक्ष उठाने का आश्वासन दिया। मौके पर गायघाट प्रखंड अध्यक्ष ठाकुर ईश्वर प्रसाद उर्फ बिट्टू सिंह, पांचू महासेठ, जितेन्द्र यादव, प्रकाश क...