रामपुर, मई 20 -- जिले में कृषि विभाग के पास वर्तमान में पर्याप्त मात्रा में बीज और उर्वरक का स्टॉक उपलब्ध है। किसान अपने नजदीक के राजकीय कृषि बीज भंडार पर पहुंचकर खाद व बीज को प्राप्त कर सकते हैं। इसके लिए कृषि विभाग ने प्रभारी के नाम व मोबाइल नंबर भी जारी कर दिए हैं। जिला कृषि अधिकारी कुलदीप सिंह राणा ने बताया कि खरीफ सत्र को देखते हुए जिले में पर्याप्त मात्रा में यूरिया, फास्फेटिक उर्वरक और बीज की उपलब्धता सुनिश्चित कर ली गई है। किसान अपनी जोतबही और फसल की संस्तुति के अनुसार ही उर्वरक और बीज की खरीद करें। उन्होंने किसानों से अपील करते हुए कहा है कि निजी केंद्रों पर उर्वरक और बीज खरीदते वक्त किसान दुकानदार से पक्का बिल अवश्य लें। कृषि बीज भंडार उपलब्ध धान बीज प्रभारी का नाम व मो.नं. राजकीय कृषि बीज भंडार चमरौआ 60.00 विपिन कुमार, मो. 9012...