बस्ती, नवम्बर 17 -- बस्ती, निज संवाददाता। खाद बीज की किल्लत व परेशानी को जानने के लिए अधिकारियों की टीम चारो तहसीलों में निकली। प्रशासनिक और कृषि विभाग के अधिकारियों की संयुक्त टीम ने 42 दुकानों की जांच किया। ताबड़तोड़ जांच बाद 53 खाद बीज के नमूने लिए गए। 12 दुकानों पर गड़बड़ी मिलने पर कारण बताओ नोटिस जारी किया गया। एक दुकान को निलंबित कर दिया गया। डीएम कृत्तिका ज्योत्सना ने चारो तहसीलों में कृषि बीज की दुकान का निरीक्षण का निर्देश दिया। जांच का निर्देश शासन से मिले रेडियोग्राम संदेश के आदेश पर दिया गया। इस क्रम में डीएम ने हर्रैया तहसील में तहसीलदार हर्रैया के साथ उप निदेशक कृषि अशोक कुमार गौतम, सदर तहसील में तहसीलदार सदर के साथ जिला कृषि अधिकारी बस्ती डॉ.बाबूराम मौर्य और रुधौली के साथ भानपुर में मजिस्ट्रेट के साथ अपर जिला कृषि अधिकारी अ...