बस्ती, नवम्बर 12 -- बस्ती। जिला कृषि अधिकारी डॉ.बाबूराम मौर्य ने बताया कि जनपद के किसानों को उचित मूल्य पर गुणवत्तायुक्त उर्वरक और बीज सुचारू रूप से उपलब्ध कराने तथा किसानों की समस्याओं को तत्काल निस्तारित करने के लिए जिला कृषि अधिकारी कार्यालय में एक कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है। कंट्रोल रूम के प्रभारी के तौर पर अपर जिला कृषि अधिकारी अंबिकेश प्रताप सिंह को बनाया गया है। उसनके सहयोग में कौशल किशोर सिंह मो. 7408670083 तथा राकेश मणि पांडेय मो. 7376551046 को तैनात किया गया है। किसान प्रत्येक कार्य दिवस में सुबह 10 बजे से शाम पांच बजे तक अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...