मुजफ्फर नगर, सितम्बर 1 -- खाद बीज की दुकान के लिए आवेदन करने पर साइबर ठगों ने इफको कम्पनी के नाम पर पीडित से लगभग साढे 8 लाख रुपए ठग लिए। पीडित की तहरीर पर साइबर क्राइम थाना पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरु कर दी है। छपार थाना क्षेत्र के गांव खुड्डा निवासी सुशील कुमार ने पुरकाजी कस्बे में खाद व एवं बीज की दुकान के लिए आवेदन किया था। आरोप है कि पुनीत शर्मा नाम के व्यक्ति ने 20 जून 2025 को फोन कर खुद को इफको कम्पनी में रिलेशनशिप मैनेजर बातकर उसकी बात अनुपम कुमार नाम के व्यक्ति से कराई। उसे बताया गया कि उसका आवेदन स्वीकृत हो गया है। पीडित से ईमेल के जरिए डीलरशिप से सबंधित कागजात व रजिस्टेशन की डिटेल मंगाई गयी। उसके बाद आरोपियों ने 25 हजार रुपए गूगल पे के माध्यम से जमा कराकर आईडी व पासवर्ड दियागया। उसके व्हाट्सएप के जरिये बै...