मधुबनी, दिसम्बर 26 -- मधुबनी । जिले के किसान इन दिनों गंभीर संकट से जूझ रहे हैं। एक ओर मौसम की बेरुखी ने खेती की कमर तोड़ दी है, वहीं दूसरी ओर खाद और बीज की कालाबाजारी ने किसानों की परेशानियां कई गुना बढ़ा दी हैं। समय पर बारिश नहीं होने और अचानक मौसम बदलने से किसान पहले से ही चिंतित थे, लेकिन अब खाद और बीज की भारी किल्लत ने उनकी उम्मीदों पर पानी फेर दिया है। स्थिति यह है कि किसान खेत तैयार कर बुआई के लिए पूरी तरह तैयार हैं, लेकिन समय पर खाद और बीज उपलब्ध नहीं होने के कारण फसल की बुआई में देरी हो रही है। मधुबनी अनुमंडल के विभिन्न प्रखंडों के किसानों का कहना है कि सरकारी स्तर पर खाद और बीज की आपूर्ति बेहद कमजोर है। ब्लॉक और पैक्स के चक्कर लगाने के बावजूद किसानों को समय पर खाद-बीज नहीं मिल पा रहा है। मजबूरी में किसान बाजार से ऊंचे दामों पर ख...