गंगापार, नवम्बर 5 -- भारतीय किसान मजदूर एकता मंच की एक बैठक वरुणा बाजार में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता राष्ट्रीय अध्यक्ष रामअभिलाष यादव नेता जी ने की तथा संचालन प्रदेश अध्यक्ष राम आश्चर्य सिंह ने किया। बैठक में किसानों की बढ़ती समस्याओं, विशेषकर खाद और बीज की किल्लत को लेकर गंभीर चर्चा की गई। वक्ताओं ने कहा कि समय पर गुणवत्तापूर्ण खाद-बीज न मिलने से किसानों की फसलें प्रभावित हो रही हैं, जिससे आर्थिक संकट गहराता जा रहा है। राष्ट्रीय अध्यक्ष रामअभिलाष यादव ने कहा कि सरकार को किसानों के हित में ठोस कदम उठाने चाहिए, ताकि उन्हें उचित दर पर खाद और प्रमाणित बीज उपलब्ध हो सके। प्रदेश अध्यक्ष राम आश्चर्य सिंह ने कहा कि मंच किसानों की आवाज को मजबूती से उठाता रहेगा और उनकी समस्याओं के समाधान तक संघर्ष जारी रहेगा। इस अवसर पर वीरेंद्र प्रताप सिंह...