एटा, जुलाई 22 -- जिला कांग्रेस कमेटी ने किसानों की समस्याओं को लेकर मंगलवार को विरोध प्रदर्शन किया। जिला कांग्रेस कार्यालय से कांग्रेसी हाथों में पार्टी का झंडा लेकर नारेबाजी करते हुए कलक्ट्रेट परिसर पहुंचे। जिलाध्यक्ष हाजी आशिक हुसैन भोले के नेतृत्व में राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन डीएम को सौंपा गया। जिलाध्यक्ष ने बताया है कि खरीफ फसल की बुवाई चल रही है। किसानों की धान की फसल के लिए यूरिया और सिंचाई के लिए पानी की आवश्यकता है। भाजपा की डबल इंजन सरकार में किसानों को मुफ्त बिजली, पानी तो दूर बिजली न आने से सिंचाई करने में किसानों को परेशानी हो रही है। ज्ञापन देने वालों में नीरज मिश्रा, ओमवीर सिंह, मुहम्मद शाहिद वेग, जितेन्द्र राजपूत, हरिचरन सिंह, बृजपाल सिंह, राजवती रावत, सोनी बेगम, तारा राजपूत, गंगा सहाय लोधी, डा. सुरेन्द्र कुमार स्वेरी, भग...