बहराइच, अगस्त 5 -- बहराइच,संवाददाता। जिले में खाद की कालाबाजारी रोकने के लिए कृषि विभाग सीमा से लगे कस्बों में संचालित दुकानों पर नजरें गड़ाए हुए हैं। डीएओ ने मंगलवार को सीमावर्ती क्षेत्रों की कई दुकानों पर छापेमारी कर स्टॉक की जांच किया। किसानों को बेची गई खाद का ब्योरा न दे पाने वाले सात दुकानदारों को नोटिस दी गई है। इसके बाद लाइसेंस निलंबित किया जाएगा। जिला कृषि अधिकारी डॉ सूबेदार यादव ने बताया कि जिले में पर्याप्त मात्रा में यूरिया व डीएपी उपलब्ध है। किसान जरूरत के हिसाब से खाद की खरीदारी करें। मुनाफाखोर दुकानदारों पर भी कार्रवाई हो रही है। डीएओ ने रुपईडीहा व जमोग में कई दुकानों पर छापेमारी की। जांच में पटेल बीज भंडार व मेसर्स छेदी राम वर्मा खाद भंडार, मौर्य कृषि केंद्र तिवारी पुरवा, गुलशन खाद भंडार भवानियापुर, गोविंद कृषि केंद्र सोरा...