बस्ती, जुलाई 18 -- बस्ती, निज संवाददाता। साधन सहकारी समितियों पर यूरिया खाद पाने को किसानों की लंबी लाइन लग रही है। खाद आने की सूचना पर भोर से ही किसान सहकारी भवन के समक्ष लाइन लगा ले रहे हैं। गुरुवार को निजी क्षेत्र के उर्वरक की रैक से पीसीएफ ने 525 एमटी खाद प्राप्त कर जिले की 29 समितियों पर भेजा था। इन 29 समितियों पर में से कुछ पर खाद का वितरण गुरुवार को हुआ था, लेकिन जिन समितियों पर खाद गुरुवार शाम पहुंची थी, वहां पर शुक्रवार को वितरण होना था। इसी प्रकार की सूचना साधन सहकारी समिति महुआडाबर के आसपास पहुंची। महुआडाबर समिति को यूरिया खाद मिली है। खाद पाने की उम्मीद में शुक्रवार को भोर से ही किसान समिति पर पहुंच कर लाइन लगा लिए और खाद वितरण का इतजार करने।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...