हाथरस, अक्टूबर 14 -- खाद पहले लेने का विरोध करने पर मारपीट, मुकदमा दर्ज - कोतवाली हाथरस जंक्शन क्षेत्र के गांव गांव बोनई की सुसायटी पर हुई मारपीट का मामला - तहरीर के आधार पर सात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पुलिस कर रही मामले की छानबीन हाथरस। खाद पहले लेने का विरोध करने पर मारपीट गांव बोनई की सोसायटी पर हुई मारपीट के मामले में सात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। कोतवाली हाथरस जंक्शन क्षेत्र के गांव नवलगढ़ी निवासी दीपेन्द्र कुमार ने कहा है कि वह और उनका भाई गौरव खाद लेने बोनई सोसायट पर गए थे। वहां मौजूद पवन कुमार, अनिल कुमार, हर्ष कुमार, प्रयान्शू, अंकित, रोहित, देवेन्द्र आए और लाइन में पहले लगने के लिए गाली गलौज करने लगे। विरोध किया तो रंजिश मानते हुए सरिया लाठी एवं डण्डों से मारपीट करने लगे। मारपीट में दोनों भाई घायल हो गए। मुकद...