लखीमपुरखीरी, अगस्त 14 -- मांगों को लेकर बड़ी संख्या में ट्रैक्टर पर सवार होकर किसानों ने 30 किलोमीटर की लंबी दूरी तय करते हुए तिरंगा यात्रा निकाली गई है। मोहम्मदी में ज्ञापन के दौरान तहसीलदार अरुण कुमार से वार्ता के दौरान खाद के मुद्दे पर बात बिगड़ गई। इसके बाद गुस्साए किसान धरने पर बैठ गए और जमकर नारेबाजी करने लगे, जिससे प्रशासन के हाथ पैर फूल गए हैं। जिलाध्यक्ष दिलबाग सिंह के नेतृत्व में हजारों की संख्या में किसान ट्रैक्टर पर सवार होकर गोला से मोहम्मदी की तिरंगा यात्रा में सम्मिलित हुए जिनका जगह-जगह पर स्वागत किया गया और स्थानीय किसान कारवां में शामिल होते रहे जिससे उनकी संख्या बढ़ती चली गई मोहम्मदी मंडी परिसर में पहुंचने पर किसानों ने स्वागत किया है। किसानों ने राष्ट्रपति को संबोधित अपनी 13 सूत्री मांगों का मांग पत्र एसडीएम की अनुपस्थि...