आजमगढ़, सितम्बर 23 -- लालगंज। सहकारी समिति कंजहित पर सोमवार को चेवार गांव के किसानों ने प्रदर्शन किया। इस दौरान यूरिया की मांग को लेकर सहकारी समिति के अधिकारियों के खिलाफ नारेबाजी की। प्रदर्शन कर रहे किसानों ने आरोप लगाया कि खाद के अभाव में खेतों में खड़ी फसलों के बर्बाद होने का खतरा बढ़ गया है। फसलों को लेकर किसानों की चिंता बढ़ गई है। यूरिया के लिए सहकारी समिति का कई दिनों से चक्कर लगाया जा रहा है। इसके बाद भी यूरिया किसानों को नहीं दिया जा रहा है। किसानों ने यह भी आरोप लगाया कि समिति पर पहुंचने से पहले ही खाद की कालाबाजारी कर दी जा रही है। समिति तक खाद ही नहीं पहुंच पा रही है। प्रदर्शन करने वाले किसानों में प्रमुख रूष से राजेंद्र सिंह उर्फ चिल्लर,रामनयन सिंह निरे, विजय सिंह, अमरनाथ सिंह, अमरजीत सिंह, तेज बहादुर सिंह, लाल बहादुर, नान्हू...