बलरामपुर, अगस्त 25 -- बलरामपुर, संवाददाता किसान सहकारी समिति गैसड़ी पर खाद न मिलने से नाराज किसानों ने सोमवार सुबह साढ़े आठ बजे राष्ट्रीय राजमार्ग को जाम कर दिया। एक घंटे तक चले प्रर्दशन के दौरान कई किलोमीटर तक वाहनों का जाम लग गया। मौके पर पहुंचे प्रभारी निरीक्षक के समझाने पर किसानो ने जाम खत्म किया। राष्ट्रीय राजमार्ग को जाम कर प्रर्दशन कर रहे किसानों का आरोप है कि पिछले 15 दिनों से वे समिति का चक्कर काट रहे हैं, लेकिन उन्हे खाद नहीं मिल रहा है। इसके विपरीत, ऊंची पहुंच वाले बड़े लोगों को पर्दे के पीछे से यूरिया खाद उपलब्ध करा दी जाती है, जो नेपाल में ब्लैक मार्केटिंग के लिए इस्तेमाल की जाती है। इससे अन्नदाता परेशान हैं और धान की फसल चौपट हो रही है। किसान आत्माराम यादव, रामनरेश, श्यामलाल, पटवारी, नीरज, सर्वेश कुमार, अख्तर,मुनव्वर, अनवर ज...