महाराजगंज, जुलाई 16 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम परसामलिक थाना क्षेत्र के ग्राम असुरैना टोला कुकेसर में स्थित साधन सहकारी समिति लिमिटेड तरैनी में बुधवार को यूरिया खाद वितरण में अनियमितता का आरोप लगाकर किसान भड़क गए। आक्रोशित किसानों ने नौतनवा-ठूठीबारी मार्ग को आधे घंटे तक जाम कर प्रदर्शन किया। सड़क जाम की सूचना पर पहुंची पुलिस ने किसानों को समझा-बुझाकर आवागमन चालू कराया। वहीं सूचना पर पहुंचे सीओ नौतनवा व तहसीलदार ने किसानों की लाइन लगवाकर खाद वितरण शुरू कराया। तरैनी के साधन सहकारी समिति पर मंगलवार को बड़ी संख्या में किसान खाद लेने के लिए लाइन में लगे हुए थे। टोकन नंबर के माध्यम से कुछ किसानों में यूरिया खाद वितरित किया गया था। लेकिन जिन किसानों को दिन भर लाइन में लगने के बाद यूरिया खाद नहीं मिला था, वह बुधवार को सुबह 11 बजे खाद वितरण में ...