झांसी, अक्टूबर 24 -- खाद न मिलने से आक्रोशित किसानों ने की पत्थरबाजी खाद गोदाम का ताला न खुलने से हुए नाराज, महिलाओं की नारेबाजी झांसी/लुहारी, संवाददाता बुवाई का समय निकलने को है और किसानों का खाद नहीं मिल पा रही है। शुक्रवार को उल्दन सहकारी समिति पर बड़ी संख्या में खाद लेने उमड़े किसान का सब्र उस वक्त जवाब दे गया जब समिति का ताला तक नहीं खुला। उन्होंने जमकर नारेबाजी की। बाद में कुछ लोगों ने पत्थर चला दिए। वहीं किसी ने इसका वीडियो वॉयरल कर दिया है। हालांकि इस पर किसी का अधिकारिक बयान नहीं आया है। खाद की किल्लत थमने का नाम नहीं ले रही है। लगातार कई दिनों से सहकारी समितियों पर खाद न मिलने से किसान परेशान हैं। फसल बोने का समय निकलता जा रहा है, जिससे किसानों की चिंता और गुस्सा अब बढ़ता जा रहा है। इसी नाराज़गी ने आज उग्र रूप ले लिया। बँगरा ब्ल...