हमीरपुर, नवम्बर 5 -- कुरारा, संवाददाता। कस्बा स्थित साधन सहकारी समिति कुसमरा में डीएपी खाद आने की जानकारी मिलने पर किसानों की भीड़ उमड़ पड़ी। खाद वितरण में मनमानी का आरोप लगाकर किसानों ने हंगामा करते हुए सड़क जाम कर दी। सचिव पर वितरण में धांधली का आरोप भी लगाया। हंगामे की सूचना पर मौके पर पहुंचे थाना प्रभारी ने किसानों को समझा-बुझाकर जाम खुलवाया। बाद में पुलिस की मौजूदगी में खाद का वितरण हुआ। साधन सहकारी समिति कुसमरा का गोदाम कस्बे में है। कुसमरा क्षेत्र के किसानों को यहीं से खाद का वितरण किया जाता है। सोमवार को इस समिति में एक ट्रक डीएपी खाद आई थी। इसकी जानकारी होने पर मंगलवार सुबह से किसानों भीड़ लगनी शुरू हो गई। सचिव द्वारा पहले समिति के खाताधारक किसानों को पांच-पांच बोरी खाद वितरित करनी शुरू की गई। इससे किसानों ने खाद वितरण में धांधली करने...