लखीमपुरखीरी, अगस्त 19 -- पिछले कई दिनों से खाद के लिए समिति के चक्कर काट रहे किसानों ने मंगलवार के दोपहर सीतापुर-लखीमपुर हाईवे को जाम कर दिया। किसानों के प्रदर्शन के दौरान सीतापुर, लखनऊ की ओर जाने वाले तमाम वाहन व रोडवेज की बसे फंस गई। सूचना पर पहुंची ओयल पुलिस ने किसानों से वार्ता की पर किसान मानने को तैयार नहीं हुए। एक घंटे तक किसानों ने हाईवे पर नारेबाजी की। किसानों का कहना है कि किसान सेवा समिति ओयल से खाद पाने के लिए वह पिछले कई दिनों से चक्कर काट रहे हैं। किसान सुबह 6 बजे ही समिति के सामने लाइन लगा देते हैं, जबकि समिति का ताला 11 बजे तक नहीं खुलता। उसके बाद ऑफिस के अंदर कुछ लोग जाकर बैठ जाते हैं और उन्हीं के इशारे पर खाद बांटी आती है। जबकि टोकन लेकर किसान बाहर ही खड़े रह जाते हैं। इन्हीं सब समस्याओं को लेकर मंगलवार के दोपहर किसान भड...