शाहजहांपुर, अगस्त 7 -- शाहजहांपुर। खाद को लेकर किसानों की नाराजगी थमने का नाम नहीं ले रही है। गुरुवार को भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक के युवा तहसील अध्यक्ष निरंकार सिंह के नेतृत्व में बड़ी संख्या में किसान विकास भवन पहुंचे और खाद न मिलने के विरोध में धरने पर बैठ गए। इस दौरान किसानों ने जिलाधिकारी के नाम एक ज्ञापन भी सौंपा। ज्ञापन में बताया गया कि जिले में खाद की कोई कमी नहीं है, लेकिन सरकारी समितियों और निजी दुकानदारों की गलत नीतियों के चलते किसानों को खाद नहीं मिल रही है। सरकारी समिति के सचिवों का कहना है कि केवल अपने खातेदारों को ही खाद देंगे। वहीं, प्राइवेट दुकानदार जबरन खाद के साथ जिंक और सल्फर जैसी अन्य चीजें भी दे रहे हैं, जिससे किसानों पर अतिरिक्त बोझ बढ़ रहा है।किसानों का आरोप है कि दुकानदारों ने आपस में संगठित होकर खाद देना ही ब...